यूपी में प्रधानी का चुनाव कब और किस महीने में होगा, यहाँ जानें?

यूपी में प्रधानी का चुनाव कब होगा

यूपी में प्रधानी के चुनाव की तैयारी अभी से होने लगी हैं और लोग इंटरनेट पर, सोशल मीडिया पर, अखबारों में, वेबसाइट के माध्यम से जानने के इच्छुक हैं कि यूपी में प्रधानी का चुनाव कब होगा और 2026 में होगा तो किस महीने में होगा? यूपी में जो पंचायत चुनाव होना है तो वह इस बार सच में किस महीने होने वाला है या कौन से महीने के आसपास होने वाला है इस बात की जानकारी आपको मिलेगी ही, साथ में आपको आरक्षण से रिलेटेड जानकारी भी मिलेगी.

लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि प्रधानी का चुनाव समय से पहले 2025 में भी हो सकता है. इसलिए आज हम आपकी सभी कन्फूशन को इस आर्टिकल के माध्यम से दूर करंने की कोशिश करेंगे.

यूपी में प्रधानी का चुनाव कब होगा

सबसे पहले हम बात करेंगे यूपी में पंचायत चुनाव जब भी होगा तो इसकी अधिसूचना चुनाव आयोग की तरफ से ऑफिसर वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पीडीएफ में आपको देखने को मिलेगा, राज्य निर्वाचन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर यूपी पंचायत चुनाव कब होगा, जब भी होगा उसकी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन आपको दिख जाएगा.

उसके बाद अब बात करते हैं कि पंचायत चुनाव सच में कितने चरणों में हो सकता है दो चरण, तीन चरण, चार चरण या पांच चरण. हमेशा की तरह जब भी पंचायत चुनाव हुआ है पिछले 15 सालों के अंदर हमेशा से चार चरणों में हो रहा है तो इस बार भी पूरी संभावना है कि चुनाव चार चरणों में होगा.

इसके अलावा चुनाव अप्रैल में में ही होगा ऐसा क्यों बोला गया क्योंकि अगर हम एक पिछला रिकॉर्ड देखें तो 2021 में अप्रैल में महीने में ही पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था तो 5 साल पूरा होने के बाद फिर अप्रैल में में ही चुनाव होने की पूरी की पूरी संभावना है.

पिछली बार पंचायत चुनाव 2021 में अप्रैल महीने में हुए थे, तो इसके तरीके से देखा जाये तो यूपी में प्रधानी का चुनाव 2026 के अप्रैल महीने में होगा. पिछली बार यूपी पंचायत चुनाव चार चरणों में हुए थे ये इलेक्शन 15 अप्रैल से लेकर 19, 26 और 29 अप्रैल 2021 तक चले थे जबकि नतीजे 2 मई को आये थे. चुनाव का कार्यक्रम नीचे दिया गया है.

2021 की प्रधानी चुनाव का कार्यक्रम

पहले चरण का नामांकन दिनांक03-04 अप्रैल
पहले चरण की वोटिंग दिनांक15 अप्रैल
दूसरे चरण का नामांकन दिनांक07-08 अप्रैल
दूसरे चरण की वोटिंग दिनांक19 अप्रैल
तीसरे चरण का नामांकन दिनांक13 और 15 अप्रैल
तीसरे चरण की वोटिंग दिनांक26 अप्रैल
चतुर्थ चरण का नामांकन दिनांक17-18 अप्रैल
चतुर्थ चरण की वोटिंग दिनांक29 अप्रैल
मतगणना दिनांक: 02 मई 2021

आमतौर पर ग्राम प्रधान के साथ साथ जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और ग्राम प्रधान सदस्य का चुनाव (election) हर पांच साल में होता है. इन चारों को मिलाकर इन्हें पंचायत इलेक्शन कहते हैं।

ये ख़बरें भी पढ़ें: यूपी में जिला पंचायत सदस्य की सैलरी के बारे में जानें।

प्रत्येक वर्तमान ग्राम प्रधान अपनी पहली बैठक की तारीख से पांच वर्ष तक अस्तित्व में रहेगा, इससे अधिक नहीं रह सकता।

चरण 1चरण 2चरण 3चरण 4
मतदान दिनांक 15 अप्रैल 2021मतदान दिनांक 19 अप्रैल 2021मतदान दिनांक 26 अप्रैल 2021मतदान दिनांक 29 अप्रैल 2021
गाजियाबादमुजफ्फरनगरशामलीबुलंदशहर
सहारनपुरबागपतमेरठहापुड़
रामपुरगौतमबुध नगरपीलीभीतसंभल
बरेलीबिजनौरकासगंजअलीगढ़
हाथरसअमरोहाऔरैयाशाहजहांपुर
आगरामैनपुरीफिरोजाबादमथुरा
कानपुर नगरबदायूंमुरादाबादफर्रुखाबाद
प्रयागराजएटाजालौनबांदा
महोबाकन्नौजहमीरपुरकौशांबी
रायबरेलीइटावाफतेहपुरअंबेडकरनगर
झांसीचित्रकूटकानपुर देहातसीतापुर
अयोध्यालखनऊउन्नावगाजीपुर
हरदोईललितपुरअमेठीबहराइच
श्रावस्तीप्रतापगढ़बलियाकुशीनगर
गोरखपुरलखीमपुर खीरीदेवरियाबस्ती
जौनपुरसुल्तानपुरसिद्धार्थनगरमऊ
भदोहीगोंडामिर्जापुरसोनभद्र
संतकबीर नगरमहाराजगंजबाराबंकी
वाराणसीबलरामपुर
आजमगढ़चंदौली

ये भी पढ़ें: बी डी सी का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो BDC मतलब क्षेत्र पंचायत सदस्य के बारे में जानकारी पायें।

  • पहले चरण में वोटिंग के जिले – 18
  • दूसरे चरण में वोटिंग के जिले – 20
  • तीसरे चरण में वोटिंग के जिले – 20
  • चौथे चरण में वोटिंग के जिले – 17

Note : अधिक जानकारी के लिए पंचायत चुनाव विभाग की वेबसाइट https://panchayatiraj.up.nic.in/ पर विजिट करते रहें.

Leave a Comment