आज के समय में बहुत सारे लोग काम / नौकरी की तलाश में दूसरे शहर जाते नहीं लेकिन उन्हें अपने ग्राम पंचायत या पड़ोस की ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी. लेकिन आज के समय में लोग घर बैठे ही गूगल पर सर्च करते हैं कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सूची कैसे देखें।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सूची
इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा कि 2024 में ब्लॉक वाइज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सूची (लिस्ट) कैसे देखें? अपने पड़ोस की ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के बारे में जानकरी के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें।
1 – सबसे पहले आप State Election Commission Uttar Pradesh, Lucknow की वेबसाइट https://sec.up.nic.in/site/ पर क्लिक करें
2 – क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रोल करें, आपको दांयी ओर Panchayat Election लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करेंगे तो नया पेज दिखाई देगा
3 – नए पेज को नीचे करने पर Winner Result List लिंक दिखाई देगा
4 – उस Winner Result List पर क्लिक करने पर एक नया पेज “पंचायत निर्वाचन 2021 में निर्वाचित प्रत्याशियों का विवरण” खुलेगा
5 – इस पेज पर पद चुनें लिंक पर क्लिक करें
6 – इसके बाद पद में ग्राम पंचायत प्रधान ऑप्शन को चुनें तथा इसके बाद जनपद और विकासखंड का चुनाव करें, इस सब ऑप्शन को भरने के बाद view details बटन पर क्लिक करें. आपको ब्लॉक वाइज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सूची (लिस्ट) मिल जाएगी।
आशा है कि आप दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे. धन्यवाद