यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो पता कर रहे हैं कि ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के लिए ग्राम प्रधान के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए? ग्राम पंचायत के चुनाव में ग्राम प्रधान पद हेतु पर्चा भरने के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट (दस्तावेज – लगभग 16 तरह के) PDF की जरूरत पड़ती है. यदि इन दस्तावेजों में थोड़ी सी कमी भी रह गई तो आपका नामांकन मतलब पर्चा निरस्त हो जायेगा। इसलिए आपको समय से पहले सारे कागज मतलग डॉक्यूमेंट तैयार काके रख लेना चाहिए।
ग्राम प्रधान के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए
हम जानेंगे कि प्रधानी के पद के लिए नामांकन / पर्चा भरने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए। यहाँ कुछ पॉइंट (बिंदु) दिए गए हैं उनको ध्यान पूर्वक पढ़ें।
ग्राम प्रधान / ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के लिए 16 तरह के डॉक्यूमेंट (दस्तावेज) चाहिए होते हैं।
1. नामांकन फार्म : नामांकन के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट पर्चा दाखिल करने के लिए सबसे पहली जरूरत है वह है नामांकन फार्म. ग्राम प्रधान पद का प्रत्याशी नामांकन फार्म के 4 सेट में ले सकता है इसमें वह अपने बारे में पूरा विवरण देगा. 4 सेट इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि एक में अगर गलती हो तो अगला वाला सही हो सके इससे प्रत्याशी का प्रचार खारिज नहीं होगा.
2. वोटर लिस्ट : दूसरा दस्तावेज प्रत्याशी को वोटर लिस्ट लगानी होगी जिसमें उसका नाम हो। साथ ही प्रस्तावक की वोटर लिस्ट भी लगानी होगी। प्रधान को पंचायत चुनाव लडने हेतु उसी ग्राम पंचायत का मतदाता होना मतलब मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में नाम होना जरूरी है।
3. शपथ पत्र : तीसरा दस्तावेज शपथ पत्र है इसे तहसील / कचहरी से बनवाना होगा।
4. जाति प्रमाण पत्र : चौथा दस्तावेज आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र है। जाति प्रमाण पत्र की बात इसलिए की जाती है ताकि पंचायत चुनाव के दौरान जहां पर पंचायत चुनाव लड़े जाते हैं जिसमें सीटों को आरक्षित (रिजर्वेशन ) सीटों के तहत रखा जाता है तो ऐसे मैं आपको अपनी जाति प्रमाण पत्र दिखाने होगी अगर आप जनरल कैटेगरी में भी आते हैं तो वहां भी आपको बताना होगा कि आप कौन सी जाति से आते हैं।
- आय प्रमाण पत्र : जब अपना नामांकन के ले जाएंगे इसके साथ ही आपको आय प्रमाण पत्र भी ले जाना होगा।
- जमानत राशि : हर प्रत्याशी के लिए जमानत राशि जमा करनी होगी, जमानत राशि एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं जमानत धनराशि जमा करने के लिए ट्रेजरी चालान की मूल प्रति लगेगी। जमानत राशि जमा अब https://rajkosh.up.nic.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन जमा की जा सकेगी।
- फॉर्म 8 का प्रारूप : रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए फॉर्म 8 का प्रारूप B PDF भी लगाना होगा
- बैंक में खाता : लोकसभा और विधानसभा की तरह पिछली बार की तरह इस बार भी ग्राम पंचायत प्रधानी पद प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए बैंक में खाता खुलवाना होगा, पंचायत चुनाव में यह दूसरी बार व्यवस्था लागू हो रही है. इसलिए आपको बैंक में खाता खुलवा कर तैयार रखना होगा।
- आधार कार्ड : पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान उसे समय आपकी उम्र यानी की 21 साल की होनी चाहिए यह आप वहां पर वेरीफाई करके दिखाना होगा इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होने चाहिए क्योंकि प्रधानी पद के लिए किसी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं है इसलिए यदि आप अनपढ़ हैं तो आपको आधार कार्ड के जरिये उम्र वेरीफाई होगी। जो आधार कार्ड हो वह अपडेटेड आधार कार्ड होना चाहिए उसमें जन्मतिथि यानी कि अगर डेट ऑफ बर्थ 01/01/1995 इस तरह से होना चाहिए ना कि सिर्फ 1995 हो. इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर जो है उसे आधार कार्ड में अपडेट होना चाहिए, अपडेट का मतलब यह की जो आपके पास जो वर्तमान में जो मोबाइल फोन है वह आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
- पैन कार्ड : इस दौरान आपसे पैन कार्ड के बारे में भी जानकारी ली जाएगी कि आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड और किन-किन बैंक खातों से लिंक है, इसके बारे में भी आपसे पूछा जाएगा।
- चरित्र प्रमाण पत्र : आप पुलिस थाने में जाकर अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं कि कोई कार्रवाई तो नहीं चल रही है आप कानून के किसी दायरे में आते हैं कि नहीं इन सारी चीजों की बात इसमें कहीं जाएगी।
- मूल निवास प्रमाण पत्र : यानी कि आप कहां के निवासी हैं इन सब चीजों की जानकारी आपको देनी होगी।
- चल – अचल संपत्ति : यानी कि आपके पास कितनी चल संपत्ति है चल कितनी संपत्ति और कितनी अचल संपत्ति है इसके बारे में आपको पूरा नामांकन के दौरान वहां पर रखना होगा, आपको इन सारी चीजों की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी।
- पासपोर्ट साइज की फोटो आपको अपने पास रखनी होगी।
- राशन कार्ड : अपके राशन कार्ड आपके पास होना चाहिए और राशन कार्ड में आपका नाम होना चाहिए तब है जो आप पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं
- NOC : ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी को ग्राम पंचायत की NOC भी देनी होगी. इसके बाद जो सबसे आखरी है वह NOC है तो आपको अपने बारे में और अपने साथ-साथ आपके जितने कागजात है उन सारे चीजों का एनओसी लेना होगा वह पंचायत समिति जो है आपको इन सारे चीजों का NOC देगी।
ग्राम प्रधान पद हेतु पर्चा भरने के लिए डॉक्यूमेंट PDF में यहाँ से सेव करें
पंचायत चुनाव को लेकर 16 ऐसे कागजात हैं जो कि नामांकन के दौरान आपको रखने होंगे और जिसकी आपको ग्राम प्रधान के लिए दस्तावेज जरुरत की पड़ सकती है।
धन्यवाद!!!