जानिए यूपी ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

यदि आप घर से अक्सर बाहर रहते हैं, या आपको अचानक अपने ग्राम प्रधान से कोई काम पड़ जाए तो आपको ग्राम प्रधान के मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी। इस आर्टिकल के जरिए आप पता कर सकते हैं कि यूपी ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर कैसे निकाले 2024 में।

हम इस पोस्ट के माध्यम से यूपी ग्राम प्रधान मोबाइल नंबर लिस्ट जिला वाइज ,ब्लॉक वाइज और अपनी पंचायत वाइज देख सकते हैं।

यूपी ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर कैसे निकाले

इस लिस्ट में आप प्रधान का नाम, पिता/पति का नाम, उम्मीदवार की जाति/वर्ग, शैक्षिक योग्यता, आयु, पता और प्राप्त वैध मत की जानकरी भी देख सकते हैं।

1 – सबसे पहले आपको अपने फोन में वेब ब्राउजर (google app, google chrome या mozilla firefox) या और कोई ब्राउज़र खोलना होगा जो आपके फोन में इनस्टॉल हो.

2- अब आपको गूगल में State Election Commission Uttar Pradesh लिखना होगा।

State Election Commission Uttar Pradesh google search

3- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट https://sec.up.nic.in/site/ खुल जाएगी।

State Election Commission Uttar Pradesh website

4- इसके बाद आपको इस पेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा। इस पेज पर आपको दाहिनी तरफ कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां आपको PANCHAYAT ELECTION पर क्लिक करना होगा।

State Election Commission Uttar Pradesh website

5- इसके बाद कुछ इस तरह का पेज Panchayat Election 2021 खुलेगा, इस पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Winner Result List पर क्लिक करना होगा।

gram pradhan winner list

6- अब आपके पास एक नया पेज खुलेगा (पंचायत निर्वाचन 2021 में निर्वाचित प्रत्याशियों का विवरण), तो इस पर पद ऑप्शन में ग्राम पंचायत प्रधान सेलेक्ट करें। इसके बाद आप अपना जनपद चुनें, उसके बाद विकास खंड चुनें और फिर View Details बटन पर क्लिक करें.

State Election Commission Uttar Pradesh website gram pradhan mobile nimber dekhin

7- View Details पर क्लिक करने के बाद आपको प्रधान का नाम, उसके पिता का नाम और उसका फ़ोन नंबर देख सकते हैं।

up gram pradhan mobile number list 2024

तो इस प्रकार आप यूपी ग्राम प्रधान मोबाइल नंबर लिस्ट देख सकते हैं. यदि कोई सावल हो तो हमें कमेंट कर सकते हैं. धन्यवाद!

Leave a Comment