सबसे हटके प्रधानी चुनाव पोस्टर और बैनर कैसे बनवाएं. जानिए सुझाव?

ग्राम पंचायत प्रधानी चुनाव पोस्टर और बैनर को अधिक आकर्षक बनाने के लिए उसमें हैडिंग, फोटो, अपनी शैक्षिक योग्यता, अनुभव और गांव या पंचयात के विकास की योजनाओं का उल्लेख जरूर करें।

प्रधानी चुनाव पोस्टर आप तीन टाइप से छपवा मतलब प्रिंट हो जैसे चुनाव चिन्न मिलने से पहले बैनर या पोस्टर का फार्मेट अलग होता है और चुनाव चिन्न मिलने के पोस्टर या बैनर का फॉर्मेट अलग होता है। आप यहाँ पर तीनों प्रकार के फॉर्मेट (तरीके) को जानेंगे।

चुनाव चिन्न मिलने से पहले बैनर या पोस्टर बनवाने या छपवाने के लिए सबसे पहले आप इसमें आने वाले तीज त्यौहार जैसेकि नई साल, होली, दिवाली, दशहरा, 15 अगस्त, राम नवमी और ढेर सरे त्यौहारों की शुभकामनाएं जरूर लिखवाने का प्रयास करें।

प्रधानी चुनाव पोस्टर छपवाने का पहला तरीका

जैसा की आपको पता है कि अगला आने वाला ग्राम प्रधान का चुनाव लगभग मार्च – अप्रैल 2026 में होगा। तो 2025 का कैलेंडर में अपनी जानकारी छपवा सकते हैं। जिससे वोटर का धयान आपके ऊपर आता रहेगा. ये तरीका आप एक दो साल पहले से कर सकते हैं। उदाहरण के दिया गया प्रारूप देखें।

प्रधानी चुनाव पोस्टर छपवाने का पहला तरीका

यहाँ कुछ लाइन दी जा रही हैं उन्हें आप पोस्टर में सम्मलित कर सकते हैं।

युवा जोश – युवा सोच!

युवाओं के सम्मान में और क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम पंचायत (अपने पंचायत का नाम) के प्रधान पद के उम्मीदवार के तरफ से धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा एवं छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं __

समस्त ग्रामवासियों को पावन पुनीत त्योहार होलिकोत्सव एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक मंगलमयी शुभकामनाएँ

ग्राम पंचायत (अपने पंचायत का नाम) से प्रधान पद हेतु युवा, ईमानदार, शिक्षित आपका अपना प्रत्याशी (प्रत्याशी का नाम) को अपना सहयोग एवं आशीर्वाद देकर गाँव के चहुमुखी विकास में योगदान करें।

निवेदक- समस्त ग्रामवासी,

हम और आप बोट उसे ही दें जो हर वक्त आपके साथ हों

मेरा वादा… 5 साल में ग्राम सभा होगी जिले में नं 1

प्रधानी चुनाव पोस्टर छपवाने का दूसरा तरीका

दूसरे तरीके में आप चुनाव चिन्ह मिलने से पोस्टर छपवा सकते है. इसमें आप पंचायत के बारे जो काम पेंडिंग हैं या उन कार्यों की जनता को जरुरत है लेकिन अभी तक हुए नहीं हैं उन कार्यों या मुद्दों को पोस्टर में छपवा सकते है. उदाहरण के ये दिया गया प्रारूप देखें।

सोच हमारी हम वादे नहीं, इरादे लेकर के आयें हैं! विकास आपका, नई सोच, नई उम्मीद

ग्राम पंचायत तक्कीपुर को विकास की नयी दिशा की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध प्रधान पद हेतु कर्मठ, ईमानदार, शिक्षित एवं संघर्षशील युवा प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह को अपना बहुमूल्य वोट व समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनायें।

हौसले है बुलंद बस आपका साथ चाहिए परिवर्तन लाने के लिए आपका विश्वास चाहिए

निवेदक – समस्त ग्राम पंचायत वासी व मतदातागण

प्रधानी चुनाव पोस्टर छपवाने का तीसरा तरीका

तीसरा तरीका दूसरे तरीके समान ही है, लेकिन यह पर्चा भरने के बाद छपवाया जाता है। इसमें आप चुनाव चिन्ह सम्मलित कर सकते हैं और अपने बारे में कुछ एक्स्ट्रा लिखवा सकते हैं।

सबका साथ-सबका विकास।
आप रखो हम पर विश्वास । हर घर में होगा विकास ॥

ग्राम पंचायत _________ से मुखिया पद के कर्मठ, सुयोग्य, शिक्षित, संघर्षशील एवं समाजसेवी उम्मीदवार के चुनाव चिह्न ________पर बटन दबा कर भारी से भारी मतों से विजयी बनायें।

निवेदक- ग्राम पंचयात __ के समस्त मतदाता

घोषणा पत्र –

1- प्रत्येक गाँव में सड़के, गली, तालाब, पार्क एवं खेलकूद के मैदान की व्यवस्था कराना।

2- छात्रों के लिए प्रत्येक गाँव और नगर के प्रत्येक वार्ड में उत्कृष्ट लाइब्रेरी की व्यवस्था कराना।

3 – प्रत्येक पंचायत में आम सभा के द्वारा जरूरी काम को उसकी प्राथमिकता को देखते हुए कार्य पूरा कराना।

हमें आशा है कि आप दी गयी जानकारी संतुष्ट होंगे। धन्यबाद!

Leave a Comment